सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वाले कह रहे हैं कि ये रायबरेली का नजारा है जहां राहुल गांधी के चुनाव जीतने के बाद खूब गायें काटी जा रही हैं.
वीडियो में सड़क पर इकट्ठा भीड़ के बीच एक लोडिंग टेम्पो खड़ा नजर आ रहा है. भीड़ में एक महिला पुलिसकर्मी भी दिख रही है जिसके सामने कुछ लोग टेम्पो के पीछे का गेट खोल रहे हैं. गेट खुलते ही दिखता है कि अंदर बर्फ की सिल्लियों के बीच भारी मात्रा में मांस रखा हुआ है.
वीडियो को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'देखो हिंदुओ तुमने 8500 रूपये के लालच में राहुल गांधी को रायबरेली से जिता दिया अब वहां खूब गाय काटी जा रही हैं, अब तो खुश हो'.
दावा है कि 12 जून को यूपी की रायबरेली पुलिस ने एक वैन पकड़ी जिसमें 1400 क्विंटल गाय का मांस पाया गया. आगे लिखा है कि इस वैन को जावेद नाम का कसाई चला रहा था.

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव जीते हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो देश के हर गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 8500 रुपए दिए जाएंगे. इसी संदर्भ में वीडियो के साथ कैप्शन में 8500 रुपये का जिक्र किया गया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक ने पाया कि ये रायबरेली का नहीं बल्कि कर्नाटक के यादगिर जिले का पिछले महीने का वीडियो है. टेम्पो को गैरकानूनी तरीके से मीट ले जाने के शक के चलते पकड़ा गया था. इस बात की जांच अभी चल रही है कि गाड़ी में गाय का मांस था या किसी और जानवर का.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 5 मई, 2024 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला. पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें वायरल वीडियो के अलावा घटना से जुड़े कुछ अन्य क्लिप्स भी मौजूद हैं. वीडियो के साथ कन्नड़ में बताया गया है कि ‘रामसेना’ के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र से हैदराबाद में गैरकानूनी तरीके से दो टन बीफ लेकर जा रहे वाहन को याादगिर के हुनसागी में रोका. मामले के बारे में हुनसागी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को ‘रामसेना’ नाम के एक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने ही 5 मई को शेयर किया था. कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित ‘एशियानेट’ और ‘विस्तारा न्यूज’ की रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक, ये मामला कर्नाटक के याादगिर जिले में आने वाले हुनसागी का ही है, जहां ‘रामसेना’ के कार्यकर्ताओं ने इस टेम्पो को रोका था. इन लोगों को शक था कि टेम्पो में बीफ ले जाया जा रहा है.
मौके पर पुलिस भी पहुंची थी और गाड़ी को जब्त कर लिया गया था. पुलिस ने शिवानंदा धोंडीराम, अक्षय जावीर, और लखन नाम के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शिवानंदा को गिरफ्तार भी कर लिया गया था वहीं अक्षय और लखन फरार हो गए थे.
इस बारे में हमारी बात हुनसागी सब इंस्पेक्टर संगीता से भी हुई. उन्होंने हमें बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज हो गई थी और अभी जांच चल रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी में किस जानवर का मांस था.
आजतक ने रायबरेली के एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया है कि रायबरेली में ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.