scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: चार महीने तक स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने की बात में नहीं है कोई सच्चाई, ये स्क्रीनशॉट फर्जी है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. कुछ राज्यों में शीतलहर की वजह से कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद जरूर किए गए हैं, पर कहीं भी ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया है कि चार महीने तक स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चार महीने तक सारे स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
शीतलहर के चलते देश के कई राज्यों में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद​ किए गए हैं. लेकिन कहीं भी चार महीने तक स्कूल बंद रखने का ऐलान नहीं किया गया है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के चलते दिल्ली सहित कई राज्यों में कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश किया गया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है, जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि सभी स्कूल-कॉलेज चार महीने तक बंद रहेंगे.

ये स्क्रीनशॉट किसी न्यूज बुलेटिन का लग रहा है. इसमें एक तरफ एंकर की तस्वीर है. वहीं, दूसरी तरफ 'Breaking News' के साथ लिखा है, '4 महीने तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज'. नीचे लिखा है, 'स्कूल कॉलेज सब कुछ बंद करना पड़ रहा है'.


इस स्क्रीनशॉट के बारे में कुछ लोगों के कमेंट पढ़कर पता लगता है कि वो चार महीने के लिए स्कूल बंद करने के इस कथित फैसले की वजह कोरोना संक्रमण को मान रहे हैं.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. कुछ राज्यों में शीतलहर की वजह से कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद जरूर किए गए हैं, पर कहीं भी ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया है कि चार महीने तक स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

'आजतक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और बिहार के अलग-अलग जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. कहीं पांच तो कहीं 15 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं. दिल्ली में भी एक से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.

हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें चार महीनों के लिए स्कूलों में छुट्टी किए जाने की बात लिखी हो. जाहिर है, अगर कहीं ऐसा आदेश आया होता तो इसे लेकर खबरें जरूर छपी होतीं.

तो वायरल स्क्रीनशॉट की क्या कहानी है?

इस स्क्रीनशॉट में तस्वीर 'न्यूज 24' चैनल के एंकर संदीप चौधरी की लगी है और लोगो 'एबीपी न्यूज' का लगा है. ये बात अटपटी लगती है और स्क्रीनशॉट की विश्वसनीयता को लेकर शक पैदा करती है.

'न्यूज 24' या 'एबीपी न्यूज'- किसी भी चैनल पर चार महीने तक स्कूलों में छुट्टियां होने की खबर नहीं दिखाई गई है.

वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल की गई एंकर संदीप चौधरी की फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे 'न्यूज 24' की 31 मार्च, 2020 की एक रिपोर्ट से लिया गया है. इस रिपोर्ट में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े हजारों लोगों के जुटने को लेकर चर्चा की गई थी.

Advertisement

हमें कुछ यूट्यूब वीडियो मिले हैं, जिनमें चार महीने तक स्कूल बंद करने के आदेश की बात अलग-अलग एंकर्स की तस्वीरों के साथ लिखी गई है.   

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी एक ट्वीट के जरिये कहा है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के दावे फर्जी हैं.

साफ है, नकली न्यूज स्क्रीनशॉट के जरिये अगले चार महीने तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद होने की बात कही जा रही है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement