
पिछले साल दिसंबर में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हुआ था जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन क्या ऐसा ही एक और भयानक हादसा जयपुर में फिर से हो गया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
वीडियो में किसी पेट्रोल पंप पर दो टैंकर खड़े दिख रहे हैं जिनमें से आग की लपटे निकल रही हैं. चंद सेकंड बाद बड़ा धमाका होता है और अफरा-तफरी मच जाती है.
वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये 9 जून का जयपुर के एक पेट्रोल पंप का वीडियो है जहां ये धमाका हुआ.
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो कई लोग शेयर कर चुके हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर सामने आया कि इसे कई पाकिस्तान सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी साल जनवरी में शेयर किया था. एक यूजर ने इसे 28 जनवरी को शेयर करते हुए लिखा था कि ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कोट चुट्टा नाम के एक इलाके में हुई. ये इलाका डेरा गाजी खान शहर में आता है. इस जानकारी के साथ और भी लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया था.
इस घटना के बारे में खबरें भी छपी थीं. पाकिस्तान की मीडिया संस्था द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में बताया गया है इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया था कि ये धमाका गैस लीक की वजह से हुआ था.
जयपुर में टैंकर ब्लास्ट के नाम पर पहले भी अलग-अलग घटनाओं से संबंधित वीडियो वायरल हो चुके हैं. इनका खंडन करते हुए इंडिया टुडे ने खबरें भी छापी हैं.