scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जयपुर में हाल-फिलहाल में नहीं हुआ कोई टैंकर ब्लास्ट, पाकिस्तान का है ये वीडियो

जयपुर में टैंकर ब्लास्ट का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन फैक्ट चेक से पता चला कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो जयपुर का है जहां 9 जून को एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के डेरा गाजी खान शहर का है जहां इसी साल जनवरी में ये टैंकर ब्लास्ट हुआ था.

पिछले साल दिसंबर में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हुआ था जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन क्या ऐसा ही एक और भयानक हादसा जयपुर में फिर से हो गया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. 

वीडियो में किसी पेट्रोल पंप पर दो टैंकर खड़े दिख रहे हैं जिनमें से आग की लपटे निकल रही हैं. चंद सेकंड बाद बड़ा धमाका होता है और अफरा-तफरी मच जाती है. 

वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये 9 जून का जयपुर के एक पेट्रोल पंप का वीडियो है जहां ये धमाका हुआ.

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो कई लोग शेयर कर चुके हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.  

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर सामने आया कि इसे कई पाकिस्तान सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी साल जनवरी में शेयर किया था. एक यूजर ने इसे 28 जनवरी को शेयर करते हुए लिखा था कि ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कोट चुट्टा नाम के एक इलाके में हुई. ये इलाका डेरा गाजी खान शहर में आता है. इस जानकारी के साथ और भी लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया था.

Advertisement

इस घटना के बारे में खबरें भी छपी थीं. पाकिस्तान की मीडिया संस्था द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में बताया गया है इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया था कि ये धमाका गैस लीक की वजह से हुआ था. 

जयपुर में टैंकर ब्लास्ट के नाम पर पहले भी अलग-अलग घटनाओं से संबंधित वीडियो वायरल हो चुके हैं. इनका खंडन करते हुए इंडिया टुडे ने खबरें भी छापी हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement