
सोशल मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि पाकिस्तान ने टोक्यो ओलंपिक के कराटे मैच में इजरायल को हरा दिया है. ऐसा कहते हुए लोग एक कराटे मैच का दिलचस्प वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को घुमाकर किक मारता है जिसके कुछ देर बाद दूसरा खिलाड़ी जमीन पर गिर जाता है. वीडियो में किक मारने वाले खिलाड़ी की तरफ पाकिस्तानी और गिरने वाले खिलाड़ी की तरफ इजरायली झंडा बना हुआ है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “कल टोक्यो ओलंपिक्स में पाकिस्तान ने इजरायल की सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये वीडियो टोक्यो ओलंपिक्स का नहीं, करीब ढाई महीने पहले क्रोएशिया में हुई ‘यूरोपियन कराटे चैम्पियनशिप’ का है. इसमें दिख रहे खिलाड़ी पाकिस्तान और इजरायल के नहीं, रूस और मॉन्टेनीग्रो के हैं.
फेसबुक पर बहुत सारे लोग इस वीडियो को ‘#Pakistan’ और ‘#OlympicTokyo2020’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं.
क्या है सच्चाई?
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे एक इंस्टाग्राम यूजर ने 21 मई 2021 को शेयर किया था. जहां वायरल वीडियो धुंधला है, वहीं ये वीडियो काफी स्पष्ट है. कराटे मैच के इस वीडियो में स्कोर के डिस्प्ले पर ‘रशियन फेडरेशन’ और ‘मॉन्टेनीग्रो’ लिखा देखा जा सकता है. साथ ही, जहां कराटे मैच चल रहा है, वहां लगे एक बैनर में ‘यूरोपियन सीनियर चैम्पियनशिप’ भी लिखा हुआ है.

इतनी जानकारी हाथ आने के बाद हमने कीवर्ड सर्च के जरिये पता लगाया कि ये वीडियो मई 2021 में हुई 56वीं यूरोपियन कराटे चैम्पियनशिप का है, जिसका आयोजन क्रोएशिया में हुआ था. ‘वर्ल्ड कराटे फेडरेशन’ ने 21 मई को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से इस चैम्पियनशिप का लाइव प्रसारण किया था.
वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में 1 मिनट 45 सेकंड पर देखा जा सकता है. वायरल हिस्से में रूस और मॉन्टेनीग्रो के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला चल रहा था. हमने वायरल वीडियो के दो स्क्रीनशॉट्स की तुलना यूरोपियन कराटे चैम्पियनशिप के वीडियो से की. इसे देखकर समझा जा सकता है कि वायरल वीडियो इसी वीडियो से लिया गया है.

‘56वीं यूरोपियन कराटे चैम्पियनशिप’ 19 से 23 मई 2021 तक चली थी.
1992 के बाद से पाक ने नहीं जीता कोई ओलंपिक मेडल
पाकिस्तान ने ओलंपिक खेलों में अब तक दस मेडल जीते हैं जिनमें तीन गोल्ड मेडल शामिल हैं. ‘पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन’ के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपना आखिरी ओलंपिक मेडल बार्सीलोना, स्पेन में साल 1992 में जीता था. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने ‘टोक्यो ओलंपिक 2020’ में एक भी मेडल नहीं जीता है.
‘चेक योर फैक्ट’ वेबसाइट भी इस वीडियो की सच्चाई बता चुकी है. साफ है कि लगभग ढाई महीने पुराने वीडियो को ओलंपिक की कराटे प्रतियोगिता और पाकिस्तान से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.