scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गडकरी ने पीएम मोदी को नहीं बताया देश की सारी समस्याओं की जड़, ये वीडियो एडिटेड है

बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो देश की सारी समस्याओं की जड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता रहे हैं. हमारी टीम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नितिन गडकरी ने देश की समस्याओं के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया था. इसी वजह से उन्हें पार्टी में साइड लाइन कर दिया गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो गडकरी के साल 2013 में दिए गए एक भाषण का हिस्सा है जिसमें वो कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे. इसमें पीएम मोदी का नाम एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें बीजेपी के संसदीय बोर्ड से बाहर किया गया था. इसी संदर्भ में अब सोशल मीडिया पर उनका एक कथित भाषण वायरल हो रहा  है. कुछ लोग कह रहे हैं कि गडकरी को उनके इसी भाषण की वजह से बीजेपी से किनारे किया गया है. 

इस वीडियो में गडकरी एक मंच से भाषण देते हुए कथित तौर पर  कहते हैं कि देश में इस वक्त किसान आत्महत्या और बेरोजगारी जैसी जो भी समस्याएं हैं, उनके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “क्या गडकरी जी को यही सच बोलने के कारण पार्टी से साइडलाइन किया गया है? हवा बदल रही है.“ 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि नितिन गडकरी का ये वीडियो एडिटेड है. ये वीडियो साल 2013 में एक रैली के दौरान दिए गए उनके भाषण का हिस्सा है जिसमें वो कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्च सर्च करने पर हमें नितिन गडकरी के भाषण का पूरा वीडियो मिल गया. बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस भाषण में नितिन गडकरी देश में किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी और कारोबार बंद होने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं. 

Advertisement

ये भाषण उन्होंने 22 दिसंबर, 2013 को मुंबई में हुई बीजेपी की ‘महागर्जना रैली’ में दिया था. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी, उस वक्त के बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे भी दिखाई दे रहे हैं. 

नरेंद्र मोदी को उस वक्त साल 2014 में होने वाले आम चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था. गडकरी इस भाषण में एक जगह तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी का नाम भी लेते हैं, जिसे वायरल वीडियो में एडिट करके ‘कांग्रेस सरकार’ की जगह जोड़ दिया गया है. 

बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके गडकरी को इसी साल 17 अगस्त को पार्टी में फैसले लेने वाली सबसे ताकतवर इकाई यानी संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया था. 

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस फैसले को गडकरी के लिए बड़े झटके और पार्टी में उनके घटते हुए कद के तौर पर देखा जा रहा है. गडकरी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी संसदीय बोर्ड से हटाया गया था. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement