लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मोहन भागवत समेत आरएसएस के नेताओं के कुछ ऐसे बयान सामने आए हैं, जिनके चलते संघ और बीजेपी के रिश्ते को लेकर बार-बार सवाल उठते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो एक-एक करके कई मुसलमान व्यक्तियों को माला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो किसी समारोह का लग रहा है. इसे शेयर करते हुए लोग भागवत पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से भागवत की कट्टर हिन्दुत्व विचारधारा को झटका लग गया है.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “लोकसभा चुनाव परिणाम के एक झटके ने आरएसएस की नींव हिला दी और उसे विचारधारा से अलग थलग कर दिया हैं और इन नफरतियों के जाल में फंस कर गरीब मिडिल क्लास परिवारों के युवा हिंसा की भेंट चढ़ जाते है और अपने परिवार को दुःख दे जाते हैं या अपना भविष्य खराब कर लेते हैं इसलिये अपने और परिवार के लिये जियो अपने हक और अधिकार के लिये लड़ो किसी भी नेता के सत्ता सुख के लिये खुद को मोहरा ना बनने दो.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद का तो क्या, इस साल का ही नहीं है. ये 8 जुलाई 2023 का वीडियो है, जब मोहन भागवत, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. उमेर अहमद इलियासी के बेटे की शादी की दावत में गए थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. उमेर अहमद इलियासी के लिंक्डइन अकाउंट पर 9 जुलाई 2023 का एक पोस्ट मिला. इसमें उन्होंने मोहन भागवत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में भागवत के कपड़े, उनके पीछे लगा पर्दा और पास रखी मेज, वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खाते हैं.
पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक ये तस्वीरें डॉ. उमेर अहमद इलियासी के बेटे, फैजान मुनीर की शादी की दावत की हैं, जो 8 जुलाई 2023 को दिल्ली में जनपथ के वेस्टर्न कोर्ट में हुई थी.

इलियासी के फेसबुक अकाउंट पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें इलियासी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहन भागवत का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके अलावा, जुलाई 2023 में और भी कई लोगों ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट की थीं. खोजने पर हमें वायरल वीडियो भी मिल गया जिसे 2023 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.
बता दें कि ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख इमाम उमेर अहमद इलियासी इस्लामी कानून के जानकार माने जाते हैं. AIIO की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इलियासी को शांति और सद्भाव के लिए देश-दुनिया में कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
इससे पहले, सितंबर 2022 में भी इलियासी ने मोहन भागवत से दिल्ली की कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद इलियासी ने भागवत की तारीफ करते हुए उन्हें 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' कहा था. इलियासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के कारण इलियासी पर फतवा भी जारी हो गया था.
साफ है, साल 2023 के पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.