सात सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 21अक्टूबर को कर्नाटक पहुंची. इस यात्रा को लेकर अलग-अलग हैशटैग्स के साथ तमाम तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि 'केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री' ज्योतिरादित्य सिंधिया इस यात्रा से इतने ज्यादा प्रभवित हो गए कि उन्होंने बीजेपी छोड़कर दोबारा कांग्रेस जॉइन कर ली. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर सिंधिया के भाषण का एक वीडियो शेयर कर रहे है जिसमें वो बीजेपी की जमकर आलोचना करते दिख रहे हैं.
वीडियो की हेडलाइन है, 'भारत यात्रा ने बदल दिया सिंधिया का मन. भाजपा को ठोकर मार लौट आया कांग्रेस.' नीचे 'ब्रेकिंग न्यूज' भी लिखा है. वहीं, साथ में लिखा है, "लौटते ही मोदी की उड़ा दी धज्जियां?"
वीडियो किसी सभा का लग रहा है. आठ मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में सिंधिया, बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी तीखी बातें कहते दिखते हैं, जैसे, "चार वर्षों में जहां एक तरफ मेरा किसान, मेरा नौजवान, मेरी महिला पस्त हो चुकी है, वहीं ये भाजपा के मंत्री, संतरी, तंत्री पूरी तरह से मस्त हो चुके हैं. जिस भारत की बात ये करते हैं, जिन अच्छे दिनों की बात करते हैं, जो नए इंडिया की बात करते हैं, जहां भाई-भाई के बीच में भाईचारे के विपरीत द्वेष भावना अर्जित कराने की कोशिश करते हैं.
जहां सरकार स्वयं रक्षक के बदले में भक्षक बन जाता है, और किसानों की छातियों के ऊपर गोली चलाई जाती है. एक ऐसा भारत एक नया इंडिया जहां महिलाओं के ऊपर दिन-दहाड़े बलात्कार किया जाता है. बड़े-बड़े उद्योगपति भारत की पूंजी लेकर इस सरकार के संरक्षण में फरार हो जाते हैं."
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "भारत यात्रा ने बदल दिया सिंधिया का मन भाजपा को ठोकर मार लौट आया कांग्रेस का रणधीरा."
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को तकरीबन तीन लाख लोग देख चुके थे.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सिंधिया के जिस भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है वो चार साल पुराना है. ये भाषण उन्होंने साल 2018 में कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में दिया था. सिंधिया के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की बात पूरी तरह से गलत है. खबर लिखे जाने तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 अक्टूबर को बतौर केंद्रीय उड्डयन मंत्री, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुए. जाहिर है, अगर वो कांग्रेस में शामिल हो गए होते तो अब तक मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके होते. अब बात करते हैं वायरल वीडियो की.
इस वीडियो में एक जगह पीछे बोर्ड पर लिखा दिखता है, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 84वां महाधिवेशन 2018'.
इस जानकारी की मदद से हमने कीवर्ड सर्च किया. हमें कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन पर दिए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण का वीडियो मिल गया. इसे कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर 19 मार्च, 2018 को अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो वाला हिस्सा, असली वीडियो में एक मिनट 37 सेकंड पर देखा जा सकता है.
इस कार्यक्रम में सिंधिया, बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे थे. इसके बारे में मीडिया में भी काफी चर्चा हुई थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2020 में बीजेपी में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स , जबसे उन्होंने बीजेपी जॉइन की, तबसे लगातार उनका कद बढ़ रहा है.
बात साफ है, सिर्फ कुछ लाइक्स और शेयर्स जुटाने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पुराने भाषण को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.