
आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियां ये मैच देखने के लिए मुफ्त रिचार्ज दे रही हैं. ऐसे ही एक पोस्ट के वीडियो में एक शख्स कहता है कि ये फ्री रिचार्ज पाने के लिए आपको 'go.mandibhavtoday.co' नाम की वेबसाइट पर अपना फोन नंबर डालना होगा और इस वीडियो को कम से कम सात लोगों के साथ शेयर करना होगा.
इसी तरह, एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, "भाई, आरसीबी फाइनल में जाकर बहुत बड़ा फैसला ले लिया है. आप सभी को फाइनल मैच देखने के लिए फ्री में रिचार्ज मिल रहा है." फिर वो लोगों से 'go.mandibhavtoday.co' वेबसाइट पर क्लिक करके इस योजना का लाभ उठाने का सुझाव देता है.

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन को देखकर लगता है कि काफी सारे लोग वीडियो में कही जा रही बात को सच मान रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो एयरटेल-जियो कंपनियां इस तरह के फ्री रिचार्ज का कोई ऑफर दे रही हैं और न ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐसा कोई ऐलान किया है. ये पोस्ट्स पूरी तरह फर्जी हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सबसे पहले हमने एयरटेल और जियो की आधिकारिक वेबसाइट्स और इनके सोशल मीडिया हैंडल चेक किए. यहां हमें आईपीएल फाइनल देखने के लिए फ्री रिचार्ज देने जैसी किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं मिली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की वेबसाइट या इसके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी हमें किसी फ्री रिचार्ज स्कीम के बारे में किया गया कोई पोस्ट नहीं मिला.
जाहिर है, अगर ये कंपनियां या आरसीबी सचमुच इस तरह का कोई ऑफर दे रहे होते तो इसके बारे में इनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स या वेबसाइट पर इसकी जानकारी जरूर होती.
ये दोनों ही वायरल पोस्ट लोगों को मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए 'go.mandibhavtoday.co' वेबसाइट पर जाने को कहते हैं. इस पर कथित 'मुफ्त रिचार्ज' से संबंधित अलग-अलग लिंक हैं. इन सभी लिंक्स में आपका नाम और ईमेल जैसी निजी जानकारियां मांगी जाती हैं. फर्जीवाड़ा करने वाले अक्सर इसी तरह के पैंतरे अपना कर लोगों का डाटा चुराते हैं. कभी भी ऐसी फर्जी वेबसाइट्स का लिंक नहीं खोलना चाहिए क्योंकि इससे ऑनलाइन ठग आपका बैंक पासवर्ड तक चुरा सकते हैं.

इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मौके पर भी मुफ्त रिचार्ज के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट का लिंक वायरल हुआ था. तब भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.