सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का झुक कर अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर की आलोचना करते हुए बांग्ला में लिखा गया है – 'चोर चोर मौसेरे भाई, बीजेपी का एजेंट'.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर रहे हैं.

Gopal Patra नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस फर्जी तस्वीर को “AITC Supporters Social Media Community (AITCSSMC)” नाम के एक पब्लिक ग्रुप में शेयर किया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आई. असली तस्वीर में ओवैसी की जगह पीएम मोदी दिख रहे हैं. कुछ खबरों में इस फोटो को इस्तेमाल किया गया है. ये फोटो अक्टूबर 2014 की है जब बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में जीत हासिल की थी. जीत के बाद उस समय के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में पीएम मोदी को बधाई दी थी. वायरल तस्वीर भी उसी समय ली गई थी.
ये फर्जी फोटो 2016 में भी वायरल हुई थी. उस समय ABP News ने भी इसे खारिज करते हुए खबर प्रकाशित की थी.