फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की है. यह ऑडियो शुरू होने के साथ ही ग्राफिक प्लेट पर डॉ देवी शेट्टी की फोटो दिखती है और साथ में मोटे अक्षरों में Covid-19 लिखा है. ग्राफिक के बाएं तरफ लखनऊ कोने में “daiji world TV” चैनल का नाम लिखा है. पूरी क्लिपिंग प्ले होने के दौरान यही ग्राफिक दिखता है.
वायरल क्लिपिंग में सुनाई दे रही आवाज दावा करती है कि यह एक जरूरी संदेश है और कहती है कि भारत में एक “विचित्र समस्या” है. यह आगे अपील करती है कि “हर कोई जिसे कोरोनो वायरस संक्रमण है या इसके बारे में संदेह है, उसे परीक्षण नहीं करवाना चाहिए.”
इस क्लिपिंग में सुना जा सकता है कि “भारत में 1.4 अरब लोग हैं और इस समय हमारे पास 150,000 से कम टेस्ट किट हैं.” क्लिपिंग में बोल रहा व्यक्ति कहता है कि इसलिए फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों को आठ दिनों तक इंतजार करना चाहिए. अगर आठ दिन तक लक्षण बने रहते हैं तब कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए जाना चाहिए.
इस पूरी क्लिप के साथ दावा किया गया है कि यह आवाज नारायणा हेल्थ के संस्थापक डॉ देवी शेट्टी की है. कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Tejaswini C Jayaraj ” और “Karnataka Medical Association ” ने इस क्लिपिंग को यह मानते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया है कि यह आवाज डॉ देवी शेट्टी की है.
इन दोनों पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है, क्योंकि यह ऑडियो संदेश डॉ देवी शेट्टी का नहीं है. वायरल हो रही क्लिप को गलत तरीके से डॉ देवी शेट्टी के नाम से फैलाया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट को फेसबुक पर तमाम यूजर्स ने शेयर किया है.

यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद डॉ देवी शेट्टी के नारायणा हेल्थ की ओर से ट्वीट किया गया कि यह ऑडियो क्लिप गलत तरीके से उनके नाम से फैलाई जा रही है.
Please note this audio clip is not of Dr. Devi Shetty, Chairman and Founder, Narayana Health. It has been incorrectly attributed to him.
— Narayana Health (@NarayanaHealth) March 19, 2020
दिलचस्प यह है कि वायरल क्लिप में बोल रहे व्यक्ति ने नहीं कहा कि वह डॉ देवी शेट्टी है. हम निजी तौर पर उस व्यक्ति की पहचान पता नहीं कर सके.
डॉ देवी शेट्टी ने हाल ही में NDTV से कोरोना वायरस के बारे में चर्चा की थी जिसे यहां सुना जा सकता है. यह दोनों आवाजें सुनकर कोई भी आसानी से यह भेद कर सकता है कि वायरल क्लिप की आवाज और डॉ शेट्टी की आवाज में अंतर है.
अंग्रेजी अखबार “Financial Express ” की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज में है जिसका मतलब है कि अभी स्थानीय और सामुदायिक रूप से इसका संक्रमण नहीं हो रहा है.
फाइनेंशिल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न देशों में लोगों का पर्याप्त निरीक्षण और जांच न होने संबंधी डब्ल्यूएचओ की चिंता पर ICMR के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है, “WHO किसी देश के लिए अलग से दिशा-निर्देश नहीं देता है, ICMR के डायरेक्टर जनरल (DG) ने बताया है कि यह विशेष तौर पर भारत जैसे देश के लिए दिया जाने वाला बयान नहीं है, क्योंकि यह अधिक भय, अधिक चिंता, और अधिक अफरातफरी पैदा करता है.”