scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कोरोना पर फर्जी ऑडियो क्लिप मशहूर विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की बताकर वायरल

वायरल क्लिपिंग में सुनाई दे रही आवाज दावा करती है कि यह एक जरूरी संदेश है और कहती है कि भारत में एक “विचित्र समस्या” है. यह आगे अपील करती है कि हर कोई जिसे कोरोनो वायरस संक्रमण है या इसके बारे में संदेह है, उसे परीक्षण नहीं करवाना चाहिए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कोरोना वायरस के बारे में डॉ देवी शेट्टी की वायरल ऑडियो क्लिप.
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
वायरल हो रही ऑडियो क्लिप को गलत तरीके से डॉ देवी शेट्टी से जोड़ा गया है.

फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की है. यह ऑडियो शुरू होने के साथ ही ग्राफिक प्लेट पर डॉ देवी शेट्टी की ​फोटो दिखती है और साथ में मोटे अक्षरों में Covid-19 लिखा है. ग्राफिक के बाएं तरफ लखनऊ कोने में “daiji world TV” चैनल का नाम लिखा है. पूरी क्लिपिंग प्ले होने के दौरान यही ग्राफिक दिखता है.

वायरल क्लिपिंग में सुनाई दे रही आवाज दावा करती है कि यह एक जरूरी संदेश है और कहती है कि भारत में एक “विचित्र समस्या” है. यह आगे अपील करती है कि “हर कोई जिसे कोरोनो वायरस संक्रमण है या इसके बारे में संदेह है, उसे परीक्षण नहीं करवाना चाहिए.”

Advertisement

इस क्लिपिंग में सुना जा सकता है कि “भारत में 1.4 अरब लोग हैं और इस समय हमारे पास 150,000 से कम टेस्ट किट हैं.” क्लिपिंग में बोल रहा व्यक्ति कहता है कि इसलिए फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों को आठ दिनों तक इंतजार करना चाहिए. अगर आठ दिन तक लक्षण बने रहते हैं तब कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए जाना चाहिए.

इस पूरी क्लिप के साथ दावा किया गया है कि यह आवाज नारायणा हेल्थ के संस्थापक डॉ देवी शेट्टी की है. कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Tejaswini C Jayaraj ” और “Karnataka Medical Association ” ने इस क्लिपिंग को यह मानते हुए फेस​बुक पर पोस्ट किया है कि यह आवाज डॉ देवी शेट्टी की है.

इन दोनों पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है, क्योंकि यह ऑडियो संदेश डॉ देवी शेट्टी का नहीं है. वायरल हो रही क्लिप को गलत तरीके से डॉ देवी शेट्टी के नाम से फैलाया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट को फेसबुक पर तमाम यूजर्स ने शेयर किया है.

devi-fb_032020042937.png

यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद डॉ देवी शेट्टी के नारायणा हेल्थ की ओर से ट्वीट किया गया कि यह ऑडियो क्लिप गलत तरीके से उनके नाम से फैलाई जा रही है.

Advertisement

दिलचस्प यह है कि वायरल क्लिप में ​बोल रहे व्यक्ति ने नहीं कहा कि वह डॉ देवी शेट्टी है. हम निजी तौर पर उस व्यक्ति की पहचान पता नहीं कर सके.

डॉ देवी शेट्टी ने हाल ही में NDTV से कोरोना वायरस के बारे में चर्चा की थी जिसे यहां सुना जा सकता है. यह दोनों आवाजें सुनकर कोई भी आसानी से यह भेद कर सकता है कि वायरल क्लिप की आवाज और डॉ शेट्टी की आवाज में अंतर है.

अंग्रेजी अखबार “Financial Express ” की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज में है जिसका मतलब है कि अभी स्थानीय और सामुदायिक रूप से इसका संक्रमण नहीं हो रहा है.

फाइनेंशिल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न देशों में लोगों का पर्याप्त निरीक्षण और जांच न होने संबंधी डब्ल्यूएचओ की चिंता पर ICMR के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है, “WHO किसी देश के लिए अलग से दिशा-निर्देश नहीं देता है, ICMR के डायरेक्टर जनरल (DG) ने बताया है कि यह विशेष तौर पर भारत जैसे देश के लिए दिया जाने वाला बयान नहीं है, क्योंकि यह अधिक भय, अधिक चिंता, और अधिक अफरातफरी पैदा करता है.”

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement