सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है. कोलाज के साथ एक मैसेज लिखा दिख रहा है, जिसमें प्रतिभा पाटिल प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती नजर आ रही हैं.
दावा किया जा रहा है कि “प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से हूं, लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेविका के रूप में भारतीय जनता को यह कहना चाहती हूं कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने कि क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं. मोदी जी ने भारत देश को नई दिशा प्रदान की है, मैने भी देश के लिए एक राष्ट्रपति के रूप में सेवा की है, मगर कभी भी पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा.”

फेसबुक यूजर Shailesh Kachhiya ने 'हिन्दू नहीं कट्टर हिन्दू बनो' नाम के एक फेसबुक ग्रुप में ये भ्रामक तस्वीर शेयर की है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 800 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर के साथ दिए मैसेज से जुड़े कीवर्ड्स को हमने इंटरनेट पर सर्च किया, हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली, जिससे वायरल मैसेज की सत्यता साबित हो.
जब हमने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सेक्रेटरी जयदीप देशमुख से वायरल मैसेज के बारे में फोन पर चर्चा की तो उन्होंने वायरल तस्वीर के साथ किये जा रहे दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया और कहा कि प्रतिभा पाटिल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
AFWA में अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल मैसेज के साथ किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
वायरल तस्वीर के साथ यह मैसेज 2018 में भी खूब वायरल हुआ था. उस वक्त The Quint ने भी इस दावे को खारिज किया था.