scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: चुनाव से पहले बिहार पुलिस ने किया महिलाओं पर लाठीचार्ज? तमिलनाडु का है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि बिहार में पुलिस ने महिलाओं को बुरी तरह पीटा. वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं जो कुछ महिलाओं को डंडे मारकर भगा रहे हैं. लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये बिहार का नहीं बल्कि 2024 का तमिल नाडु का वीडियो है जहां पुलिस ने कुछ महिला किन्नरों पर लाठीचार्ज कर दिया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार में पुलिस, महिलाओं को पीट रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये बिहार का नहीं बल्कि 2024 का तमिल नाडु का वीडियो है जहां पुलिस ने कुछ महिला किन्नरों पर लाठीचार्ज कर दिया था.

बिहार में महिलाओं को सीएम नीतीश कुमार का मजबूत वोट बैंक माना जाता है. चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने भी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है.

लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि बिहार में पुलिस ने महिलाओं को बुरी तरह पीटा. वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं जो कुछ महिलाओं को डंडे मारकर भगा रहे हैं.

वीडियो के साथ लिखा है, “देखिए बिहार में बाहर है नीतीश से कुमार है पुलिस प्रशासन की कैसे राज है महिलाओं पर कैसे अत्याचार है”. इस दावे के साथ वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये बिहार का नहीं बल्कि 2024 का तमिल नाडु का वीडियो है जहां पुलिस ने कुछ महिला किन्नरों पर लाठीचार्ज कर दिया था.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 25 सितंबर, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इस वीडियो को तमिल कैप्शन के साथ शेयर किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, तिरुनेलवेली जिले के पणगुडी थाने के बाहर लगभग 40 महिला किन्नर जमा हो गए थे. उनकी पुलिस से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके चलते उन पर लाठीचार्ज हुआ था.

हमें इस मामले के बारे में सितंबर 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके अनुसार, पणगुडी पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं कि ये महिला किन्नर रात में वाहनों का रास्ता रोक कर पैसों की वसूली करती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी लिखा है कि किन्नर हाइवे पर देह व्यापार करती थीं.

इसी वजह से पूछताछ के लिए दो महिला किन्नरों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. हिरासत में लिए गए किन्नरों के सर्मथन में किन्नरों का गुट थाने के बाहर जमा हो गया. किन्नर विरोध प्रदर्शन करने लगे और इस दौरान उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए, पुलिस के साथ गाली-गलौज की और थाने के पास लगे गमलों को तोड़ दिया. बवाल बढ़ने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस की पिटाई में पांच किन्नर घायल हो गए थे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

ये वीडियो यूपी का बताकर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसका भी खंडन करते हुए इंडिया टुडे ने खबर छापी है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement