scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या बांग्लादेश में मुसलमानों ने हिंदू लड़की के हाथ-पैर बांध कर उसे सड़क पर डाल दिया? इस वीडियो का सच कुछ और है

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा है कि शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को रस्सी से बांधा गया है. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बांग्लादेश का है, जहां मुसलमानों ने एक हिन्दू लड़की के हाथ-पैर बांधकर उसे कैद कर लिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये इसी साल मार्च का ढाका की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी का वीडियो है, जहां ये लड़की एक छात्रा की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रही थी.

बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने स्वीकार किया है कि शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके मुंह पर टेप लगा है और उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये वीडियो बांग्लादेश का है, जहां मुसलमानों ने एक हिन्दू लड़की का अपहरण किया और हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर बैठा दिया.

फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बांग्लादेश में जिहादियों के चंगुल में घिरी एक बेबस हिन्दू लड़की, कोई मदद को आगे नहीं बढ़ रहे है कुछ देर बाद वहशी भेड़िये इसे अपने हवस का शिकार बना कर मार डालेंगे, हिंदुस्थान कें दोगले हिन्दुओं अब भी वक्त है जागों.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये इसी साल मार्च का ढाका की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी का वीडियो है, जहां ये लड़की एक छात्रा की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रही थी.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 18 जुलाई के कुछ फेसबुक पोस्ट्स में मिला, जिनके बांग्ला कैप्शन में इसे जगन्नाथ यूनिवर्सिटी का बताया गया है.

इसके बाद हमने गूगल मैप्स पर बांग्लादेश के ढाका में स्थित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की तस्वीरें देखीं. हमें यूनिवर्सिटी के कैंपस में मौजूद एक मूर्ति और बस दिखी, जो वायरल वीडियो में भी देखी जा सकती है. इससे साफ हो जाता है कि वीडियो यहीं का है.

इसके बाद हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले बांग्लादेश के नोआखाली जिले के रहने वाले एक यूट्यूबर अशरफुल इस्लाम से बात की.अशरफुल ने हमें बताया कि ये ढाका की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में हुए एक प्रदर्शन का वीडियो है, जहां एक लड़की ने कुछ वक्त पहले आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने हमें जगन्नाथ यूनिवर्सिटी से जुड़े एक फेसबुक अकाउंट का पोस्ट भेजा, जिसमें बताया गया है कि ये लड़की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की ही एक छात्रा है, जो अवंतिका नाम की एक लड़की के आत्महत्या करने को लेकर प्रदर्शन कर रही थी.

इसके बाद हमें इस बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. दरअसल जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा फैरूज सादाफ अवंतिका ने इसी साल 15 मार्च को अपने घर में फांसी लगा ली थी. मरने से पहले उसने एक फेसबुक पोस्ट में रेहान सिद्दीकी अम्मान नाम के एक छात्र, और दीन इस्लाम नाम के एक शिक्षक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. इसी घटना के चलते कुछ छात्र अवंतिका को इंसाफ दिलाने के लिए कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे थे. मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

वायरल वीडियो के बारे में छपी एक अन्य न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अवंतिका की मौत के तीन दिन बाद जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में मोमबत्तियां जला कर प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान तृषा नाम की एक लड़की ने अपने मुंह पर टेप लगा कर और अपने हाथ-पैर बांध कर प्रदर्शन किया था.

हमें इस प्रदर्शन का एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसे एक बांग्लादेशी मीडिया आउट्लेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर 18 मार्च को शेयर किया था. इसमें वायरल वीडियो वाली लड़की के साथ-साथ मुंह पर पट्टी बांध कर प्रदर्शन करती और भी कई लड़कियों को देखा जा सकता है.

साफ है, मार्च में एक बांग्लादेश की यूनिवर्सिटी में हुए प्रदर्शन के वीडियो को देश में चल रही सांप्रदायिक हिंसा से जोड़कर पेश किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement