सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी इमारत को बुरी तरह जलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि यह एक मस्जिद थी जिसे बजरंग दल के लोगों ने जला दिया.
इस सांप्रदायिक दावे के साथ यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. कई लोग इसे सच मान कर कमेंट में 'अल्लाह हू अकबर' लिख रहे हैं. वहीं कई लोग सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
लेकिन आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी मस्जिद का नहीं बल्कि गाजियाबाद के एक मैरिज गार्डन का है जहां कुछ दिनों पहले आग लग गई थी.
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह 4 अप्रैल के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला. इन पोस्ट्स में बताया गया है कि ये गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन मैरिज गार्डन में लगी आग का वीडियो है.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित जागरण और जी न्यूज की खबरें भी मिलीं. इस मैरिज गार्डन में 3 अप्रैल को प्रवेश द्वार पर लगे लकड़ी के फर्नीचर में ये आग लग गई थी. इस आग की चपेट में दो वाहन भी आ गए थे. ऐसा अंदेशा था कि आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी.
हमें यह जगह गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी मिल गई. इसमें मैरिज गार्डन के अलावा सड़क पर लगे वहीं पेड़ और स्ट्रीट लाइट नजर आ रही हैं जिन्हें वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो के साथ झूठ सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है.