हरियाणा विधानसभा चुनाव होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. इसी बीच एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी को चुनाव प्रचार के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वायरल वीडियो में एक ट्रैक्टर पर बीजेपी के झंडे लगे हैं और कुछ लोग बैठे हैं. वहीं, उनके सामने लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए हुए काले झंडे दिखा रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये काफिला हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का है, जिनका हाल ही में विरोध हुआ है.
वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का हुआ विरोध. #सर्वखाप #kisanektazindabaad #india #FarmersProtest #haryana #kissanchallenge” ऐसे ही कैप्शन्स के साथ वायरल वीडियो को एक्स पर भी शेयर किया गया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि नायब सिंह सैनी के विरोध का ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि अक्टूबर 2020 का है. नायब सैनी तब मुख्यमंत्री भी नहीं थे.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 14 अक्टूबर 2020 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इतनी बात तो यहीं साफ हो गई कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि कम से कम चार साल पुराना है.
फेसबुक पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, ये वीडियो अंबाला जिले के नारायणगढ़ का है, जहां उस समय किसान तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. और इस दौरान किसानों ने बीजेपी सांसद रतलाल कटारिया और नायब सिंह सैनी के खिलाफ काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया था.
इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें अक्टूबर 2020 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. अमर उजाला की खबर के अनुसार, 15 अक्टूबर 2020 को बीजेपी ने कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस रैली में कुरुक्षेत्र के तत्कालीन बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी और अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ट्रैक्टर चला रहे थे. जब ये रैली नारायणगढ़-पंचकूला नेशनल हाइवे पर पहुंची तब कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने बीजेपी नेताओं का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए.
‘द ट्रिब्यून’ की 15 अक्टूबर की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते जुलते विजुअल देखे जा सकते हैं.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों का कहना था कि अगर बीजेपी नेता किसानों का साथ देना चाहते हैं, तो इस्तीफा देकर किसानों के साथ बैठें. नेशनल हाइवे 72 पर बीजेपी नेताओं की रैली साढ़े तीन घंटे तक विरोध के चलते रुकी हुई थी. इस दौरान 72 वर्षीय किसान और बीजेपी नेता भरत सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो गई थी.
रतन लाल कटारिया हरियाणा की अंबाला सीट से बीजेपी सांसद थे. उनका मई 2023 में निधन हो गया था. वहीं, नायब सिंह सैनी मार्च 2024 में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे. वे 2019 में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे.
यहां ये बात साफ हो जाती है कि नायब सिंह सैनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का चार साल पुराना वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी हरियाणा में बीजेपी नेताओं के विरोध की खबरें सामने आई हैं.