सचिन तेंदुलकर ने भले ही अपने घर के सपने को साकार कर लिया हो लेकिन स्थानीय निकाय से अब तक उन्हें कब्जा प्रमाण पत्र नहीं मिला है.
पढ़ें सचिन तेंदुलकर ने किया अपने सपनों के घर में प्रवेश
बंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी के मुताबिक इस क्रिकेटर को जुर्माना भरना होगा क्योंकि प्रमाण पत्र हासिल किये बिना घर में रहकर उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. तेंदुलकर का नया बंगला बांद्रा की ‘क्रास पैरी रोड’ पर है.
पढ़ें कैसे प्रियंका चोपड़ा से मात खाए सचिन तेंदुलकर
मुख्य इंजीनियर (विकास योजना) राजेश कुकूनूर ने कहा, ‘हमने सचिन को कब्जा प्रमाण पत्र नहीं दिया है. यह अब भी प्रक्रिया में है और इसमें कम से कम दस दिन लगेंगे. जब तक हमें उनसे सभी दस्तावेज और आडिट प्रभार नहीं मिल जाते हम तब तक कब्जा प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकते.’
देखें सचिन तेंदुलकर के सपनों का घर
बीएमसी के नियमों के मुताबिक कब्जा प्रमाण पत्र नहीं मिलने तक कोई भी फ्लैट या इमारत में नहीं रह सकता. उन्होंने कहा, ‘अगर वह कब्जा प्रमाण पत्र लेने से पहले घर में रहना शुरू कर देंगे तो हम उन पर जुर्माना लगाएंगे. ये कब्जा प्रभार हैं.’
देखें कैसा है सचिन का नया आशियाना...
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘अगर निगम ने इमारत को रहने के लिए फिट घोषित नहीं किया है तो (तेंदुलकर का) गृह प्रवेश कराना गलत है.’ मेयर श्रद्धा जाधव ने कहा कि नियम के अपवाद नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा, ‘कानून सभी के लिए समान है, फिर चाहे वह बड़ा आदमी हो या आम आदमी.’