इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट में अर्जुन कपूर ने बताया कि लोगों की सड़कों पर गंदगी फैलाने की आदत से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ है. एक्टर ने कहा, "अगर हम अभी से चर्चा करना शुरू करें तो बदलाव में 3-4 साल लग जाएंगे." देश की सूरत बदलने को लेकर अंजना ओम कश्यप के सवाल पर अर्जुन ने कहा, "देशभर में घूमने के बाद जो मैंने पाया कि लोगों को बेसिक एजुकेशन नहीं दी जा रही है. क्योंकि कहीं न कहीं पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे ही चलते आ रहा है. इसे बदलने की जरूरत है." देखिए वीडियो.
Arjun kapoor said that the habit of spreading dirty on the streets is the most irritating to them.