राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम में पहुंचे. राष्ट्रपति ने कहा कि 2014 की गांधी जंयती से आज तक सफाई के आंदोलन ने बड़ा रूप लिया. आपके मीडिया संस्थान ने सक्रियता से भाग लिया इसलिए मैं अरुण पुरी और इंडिया टुडे को बधाई देता हूं. राष्ट्रपति ने कहा कि गांधी जी आंतरिक और बाहरी स्वच्छता को महत्व देते थे. जनता के सहयोग के बिना आदत नहीं बदल सकते हैं. भारत के स्वच्छता अभियान से कई अनेक देश प्रेरित हुए हैं. आज भारत ने सस्टेनेबल गोल में शामिल सफाई अभियान को 11 साल पहले पूरा कर लिया है. जबकि लक्ष्य 2030 था. देखें पूरा भाषण.