G20 समिट के बाद भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी भारत में G20 समिट का समापन हो गया है. भारत ने आज ब्राजील को 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंप दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूलू डा सिल्वा को जी-20 का हथौड़ा सौंपा. इससे पहले सुबह दिल्ली में मौजूद दुनिया के बड़े नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. सुबह 10 बजे के बाद G20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन (वन फ्यूचर) हुआ. बाद में पीएम मोदी ने जी-20 समिट के समापन की घोषणा की. वहीं, ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. Aajtak.in पर पढ़िए G20 समिट के दूसरे दिन का पूरा अपडेट...
G20 समिट की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम पहुंचे. यहां आजतक के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबका धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पत्रकारों से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत के पास है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए, प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि हम जो सुझाव दें उसकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे तेज किया जा सकता है. मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसके साथ मैं जी 20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं.
2024 के जी 20 समिट के लिए ब्राजील को अध्यक्ष बनाया गया है. जी 20 प्रेसीडेंसी मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने कहा, हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जिसमें सरकारी संस्थान अभी भी वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं. हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे. आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसकी मूल विसंगतियों में हैं.
भारत ने 2024 के जी20 समिट की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी 20 समिट की प्रेसीडेंसी के लिए प्रतीक स्वरूप हथौड़ा सौंपा.पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति लूला को जिम्मेदारी सौंपता हूं.
जी-20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन भारत मंडपम में वन फ्यूचर सेशन शुरू हो गया है. ये तीसरा सेशन है. इससे पहले वन अर्थ, वन फैमिली सेशन में जी-20 देश के नेताओं ने भाषण दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे के बाद लौट गए हैं. वे यहां जी-20 समिट में शामिल हुए. उसके बाद नई दिल्ली से वियतनाम के दौरे के लिए उनके विमान ने उड़ान भरी. इससे पहले सुबह बाइडेन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
जी-20 देशों के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत 'वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे...' का गायन किया गया.
#WATCH | G 20 in India: Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, UK PM Rishi Sunak, Australian PM Anthony Albanese, Canadian PM Justin Trudeau, Russian Foreign Minister Sergey Lavrov and other Heads of state and government and Heads of international organizations… pic.twitter.com/nmGjxJIr3s
— ANI (@ANI) September 10, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी ने उनका खादी का स्टॉल पहनाकर स्वागत किया. मोदी ने बाइडेन को साबरमती आश्रम के बारे में जानकारी दी.
G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi welcomes United States President Joe Biden as he arrives at Delhi's Rajghat to pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath. pic.twitter.com/hCkFEkoM7z
— ANI (@ANI) September 10, 2023
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं. इनमें ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, जापानी पीएम फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, स्पेन के उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, ओमान के उपप्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सैद, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम का नाम शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खादी का उपहार देकर मेहमानों का स्वागत करते देखा जा रहा है.
#WATCH | G 20 in India: Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden, UK PM Rishi Sunak at Delhi's Rajghat after paying homage to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/azaIS9d62L
— ANI (@ANI) September 10, 2023
सुबह 8:15 से 9:00 बजे- राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन और राजघाट पर लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
सुबह 9:00 से 9:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा.
सुबह 9:20 बजे- नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे.
सुबह 9:40 से 10:15 बजे- शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन होगा.
सुबह 10:15 से 10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल 2 में वृक्षारोपण समारोह होगा.
सुबह 10:30 से 12:30 बजे- समिट का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' होगा. ये भारत मंडपम में होगा, जिसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.
अब तक का सबसे सफल समिट बना दिल्ली में हो रहा G20, पढ़ें- पहले दिन की खास बातें
राजघाट को फूलों से सजाया गया है. यहां जी-20 देशों के नेता और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अन्य प्रमुख महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा.
G 20 in India | Visuals from Rajghat where G 20 leaders & other Heads of international organizations will pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath. pic.twitter.com/LOBRSoWNiO
— ANI (@ANI) September 10, 2023
दिल्ली अक्षरधाम मंदिर के निदेशक जेएम दवे ने बताया कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मुझसे पूछा था कि हमें दर्शन करना है. आप हमें टाइम बताइए. फिर हमने कहा कि आपका जब मन हो, तब आ जाइए. उन्होंने कहा था कि मंदिर देखना है हमें. मंदिर में उन्होंने आरती की. संतों से मिले. सारे देवताओं की मूर्तियों के सामने उन्होंने फूल रखे. उनकी पत्नी ने भी पूजा की. ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे जब भी मौका मिलेगा तो मैं आता रहूंगा. मुख्य मंदिर में उन्होंने अपना समय बिताया. उन्होंने मंदिर के बाहर जूते उतारे और नंगे पैर गए आगे. RECEPTION के पास अपने जूते रख दिए थे. हमें लगा उनसे मिलकर कि वो सनातन के काफी करीब हैं.
राजघाट पर महात्मा गांधी को नमन करने के लिए विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. यहां पीएम मोदी सभी मेहमानों को खादी का स्टॉल पहनाकर स्वागत कर रहे हैं. इसके साथ ही साबरमती के बैकड्रॉप पर PM मोदी मेहमानों को बापू की कहानी भी बता रहे हैं.
G 20 in India | Visuals from Rajghat where G 20 leaders & other Heads of international organizations will pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath. pic.twitter.com/uQh3rLKxnC
— ANI (@ANI) September 10, 2023
जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमान राजघाट पर पहुंचने लगे हैं. यहां महात्मा गांधी को नमन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वहां सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. जी-20 नेताओं को पीएम मोदी खादी का स्टॉल पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं.
अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के बाद ऋषि सुनक बाहर निकल आए हैं. उनके साथ पत्नी अक्षता मूर्ति और अन्य स्टाफ भी था. दोनों कार से यहां से गए हैं. अब से थोड़ी देर बाद जी-20 देशों के नेता राजघाट पहुंचेंगे और लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर करेंगे. उसके बाद महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी.
दिल्ली में जी 20 समिट का दूसरा दिन है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुबह अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नियंत्रित जोन 2 लागू किया गया है. आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी. रिंग रोड के शेष हिस्से और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर बसें चलेंगी.
बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं. वे यहां पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आए हैं. दोनों मंदिर में स्वामी नारायण के दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे. सुनक की हिंदू धर्म के प्रति आस्था है. बारिश के बीच मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आए हैं. वह अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित किए गए डिनर में भी शामिल हुए थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया था.

समिट के पहले दिन ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस भी लॉन्च किया गया. पीएम मोदी ने 'वन अर्थ' पर G20 शिखर सम्मेलन सत्र में पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए G20 सैटेलाइट मिशन शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा और नेताओं से ग्रीन क्रेडिट पहल पर काम शुरू करने का आग्रह किया.
ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस बनाने का उद्देश्य टिकाऊ बायोफ्यूल का इस्तेमाल बढ़ाना है. साथ ही इसका मकसद बायोफ्यूल मार्केट को मजबूत करना, ग्लोबल बायोफ्यूल कारोबार को सुविधाजनक बनाना, तकनीकी सहायता प्रदान करने पर जोर देना है. बायोफ्यूल का मतलब पेड़-पौधों, अनाज, शैवाल, भूसी और फूड वेस्ट से बनने वाला ईंधन है. बायोफ्यूल्स को कई तरह के मायोमास से निकाला जाता है. इसमें कार्बन की कम मात्रा होती है. अगर इसका इस्तेमाल बढ़ेगा तो दुनिया में पारंपरिक ईंधन पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी और पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा.
जी20 समिट के दौरान पहले ही दिन भारत -मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भी लॉन्च हुआ. इस दौरान नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी व अन्य नेता मौजूद रहे. इसे चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना के विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है.
जिसने पाकिस्तान, केन्या, जाम्बिया, लाओस और मंगोलिया जैसे कई विकासशील देशों को भारी कर्ज में डाल दिया है. इस योजना का लक्ष्य संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जॉर्डन और इज़राइल से होते हुए भारत से यूरोप तक फैले रेलवे मार्गों और बंदरगाह लिंकेज को एकीकृत करना है. रेल लिंक से भारत और यूरोप के बीच व्यापार लगभग 40 प्रतिशत तेज हो जाएगा.
दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बीच बातचीत हुई. पीएम मोदी ने बताया कि हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत-ब्रिटेन एक समृद्ध ग्रह के लिए काम करते रहेंगे.