दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 1.5 साल में तेजी से काम किए हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) के पास जाकर फाइलें अटक जाती थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब एलजी से साइन कराने की जरूरत नहीं है, इसलिए हम तेजी से काम कर रहे हैं. नई दिल्ली में आयोजित एजेंडा आजतक में आए सीएम केजरीवाल ने यह बात कही.
क्या कहा केजरीवाल ने?
उन्होंने कहा , 'हमने सरकार बनते ही पहले एक महीने में ही बिजली के बिल आधे कर दिए थे, हमने कई कामों की शुरुआत की थी, लेकिन दिल्ली सरकार की सारी फाइलें एलजी साहब के पास जाकर लटक जाती थीं. 1.5 साल पहले सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आया कि फाइलें एलजी के पास नहीं जाएंगी. इसके बाद हमें खुलकर काम करने का मौका मिला है.'
क्या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने?
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई अपने एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार अहम है, यानी अरविंद केजरीवाल को कोई भी फैसला लेने से पहले एलजी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली में अगले साल ही चुनाव है, इसको देखते हुए केजरीवाल ने एजेंडा आजतक के मंच पर जमकर अपनी उपलब्धियां गिनाईं. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जो पूरी दुनिया के अंदर पहली बार हुआ है. जब हम सरकार में आए तो सरकारी स्कूलों में 17,000 कमरे थे, जिसमें हमने 22 हजार कमरे जोड़े, ऐसा काम दुनिया में शायद पहली बार हुआ है.
उन्होंने कहा, 'अभी पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं. कुल 3 लाख कैमरे लग रहे हैं जिसमें से 1.25 लाख लग चुके हैं. इससे चोरी भी कम होगी और अपराध कम होगा. मुझे नहीं लगता कि दुनिया में ऐसा कोई शहर है जहां छह महीने में 3 लाख कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा 2.10 लाख स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं, महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए अहम है, मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई ऐसा शहर है जहां 3 महीने मे इतना लाइट ऐड किया गया हो. यह काम दो महीने में पूरा हो जाएगा.'
केजरीवाल ने कहा, 'आज मुझे विश्वास है कि अगले 5 साल में हम यमुना को साफ कर देंगे. मैं यह भरोसे से कह सकता हूं कि दिल्ली भी साफ हो सकती है, अगले 5 साल में साफ करनी है, ट्रांसपोर्ट को ठीक करना है. अगले 5 साल के अंदर हम लोगों का पानी का पंप बंद कर देंगे, साफ पानी देंगे ताकि नल का पानी भी लोग पी सकें.
'यूरोप जैसी बनेंगी दिल्ली की सड़कें'
उन्होंने कहा कि यूरोप में कितनी सुंदर सड़कें होती हैं. हम दिल्ली की 40 किमी की सड़कों को यूरोप जैसा बनाएंगे. यह पायलट प्रोजेक्ट है और अगर कारगर हुआ तो दिल्ली की सभी सड़कों को इसी तरह से बनाएंगे.'