scorecardresearch
 
Advertisement

शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना-निकी का ब्रेकअप, 6 साल किया डेट

शादी से 3 हफ्ते पहले जॉन सीना-निकी का ब्रेकअप, 6 साल किया डेट

पॉपुलर अमेरिकन एक्टर और रेसलर जॉन सीना ने अपनी मंगेतर निकी बेला से ब्रेकअप का ऐलान किया है. जॉन सीना और निकी 6 साल से रिलेशनशिप में थे. शादी से 3 हफ्ते पहले वे अलग हो गए. ब्रेकअप के साथ जॉन-निकी ने अपनी सगाई को भी रद्द कर दिया है. 5 मई को उनकी शादी होनी थी. साझा बयान में दोनों ने कहा- ये फैसला करना बहुत मुश्किल था. हम अब भी एक-दूसरे को प्यार, सम्मान देंगे. दोनों ने 2012 में डेट करना शुरू किया था. 2017 में उनकी सगाई हुई थी. जॉन ने निकी को Wrestlemania 33 के मंच पर प्रपोज किया था. एक इंटरव्यू में जॉन ने माना था कि उनके रिलेशन में मुश्किलें थीं. उन्होंने कहा था कि प्यार करना आसान नहीं होता. जॉन-निकी के ब्रेकअप की खबर से फैंस निराश हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के PDA छाए रहते थे.

Advertisement
Advertisement