वरुण धवन ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'जुड़वा 2' के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए. आजकल ट्रोल होना आम बात हो गई है. वरुण ने बताया कि वो खुद सोशल मीडिया हैंडल करते हैं. कहा, 'मैं खुद ट्वीट करता हूं इसलिए स्पैलिंग मिस्टेक हो जाती हैं. आजकल सब ट्रोल हो रहे हैं. तापसी ट्रोल हुईं लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा जवाब दिया. सोशल मीडिया को सीरियसली नहीं लेना चाहिए. अपने घरवालों को खुश रखिए. वो जो बोल रहे हैं वो सुनिए. सोशल मीडिया पर लोगों की बात मत सुनिए.'