नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म 'विसारनाई' की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफिशियल एंट्री हो गई है. देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है. राइटर एम. चंद्रा कुमार के नॉवेल 'लॉक अप' पर आधारित यह फिल्म असल जिंदगी की सच्चाई दिखाती है.54 वर्षीय एम. चंद्रा कुमार ऑटो चंद्रन के रूप में ख्यात हैं और वे 6 किताबें लिख चुके हैं. कुमार अपने गुंटुर जेल के अनुभव पर ‘लॉक अप-2’ नॉवेल लिख रहे हैं.