scorecardresearch
 
Advertisement

सोनम की संगीत में होगा पापा का डांस, ये भी करेंगे परफॉर्म

सोनम की संगीत में होगा पापा का डांस, ये भी करेंगे परफॉर्म

सोनम कपूर की शादी 8 मई को उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से होने वाली है. इस ग्रैंड पंजाबी वेडिंग की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 7 मई को संगीत सेरेमनी है. जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्त डांस परफॉर्म करेंगे. पापा अनिल कपूर बेटी के संगीत में अपने हिट नंबर्स पर डांस करेंगे.खबरों के मुताबिक, अनिल कपूर 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो' के 'गल्ला गोडियां' गाने पर परफॉर्म करेंगे. सोनम के फ्रेंड्स सलमान-कटरीना के हिंट नबर 'स्वैग से स्वागत' पर थिरकेंगे. वहीं सोनम-आनंद आहूजा के मसक्कली गाने पर डांस करने की भी चर्चा है.

Advertisement
Advertisement