कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की जिंदगी में उनका पुराना प्यार लौट आया है. दो साल पहले अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से अलग हो चुके सिद्धार्थ का अब पैचअप हो गया है. सिद्धार्थ के बर्थडे पर दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर यह न्यूज सबके साथ शेयर की. सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर सुबुही के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- आपके पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं. थैंक्यू सुबुही. सुबुही ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा- जो लोग एक-दूसरे के लिए बने होते हैं वो वापस आ ही जाते हैं. हैप्पी बर्थडे सीडि बॉय. वेलकम होम.