scorecardresearch
 
Advertisement

श्वेता नंदा ने खोले अभिषेक बच्चन के राज, बताया कितने शरारती थे उनके भाई

श्वेता नंदा ने खोले अभिषेक बच्चन के राज, बताया कितने शरारती थे उनके भाई

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने छोटे भाई अभिषेक बच्चन के बारे में बड़े दिलचस्प खुलासे किए हैं. श्वेता ने बताया कि अभिषेक बहुत शरारती थे और उन्हें काफी तंग किया करते थे. हालांकि इस मामले में अभिषेक आज भी नहीं सुधरे हैं. बच्चन परिवार के फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप में 80 सदस्य हैं. उस ग्रुप में अभिषेक, श्वेता की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें बहुत चिढ़ाते हैं.श्वेता ने अभिषेक के बचपन की शरारतों का खुलासा करते हुए बताया कि बचपन में अभिषेक ने एक बार चुपके से कार चलाई थी. इस बात का पता श्वेता को लगा तो अभिषेक के इस राज को उन्होंने एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया. इसके बाद से जब भी अभिषेक उनको तंग करते तो वह कार चलाने वाली बात मम्मी-पापा को बताने की धमकी देकर उनको वहीं रोक देती थीं.

Advertisement
Advertisement