प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान की फिल्म भारत का हिस्सा नहीं हैं. इस फिल्म में अब उनकी जगह कटरीना कैफ को दे दी गई है. लेकिन पिछले दिनों प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद कई तरह के सवाल उठे. ये बात भी सामने आई कि सलमान खान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से बेहद नाराज हैं. इस बारे में हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. एक फैशन शो पर मधु चोपड़ा से जब ये सवाल किया गया, क्या सलमान प्रियंका से नाराज हैं तो उनका कहना था, "आप ये सवाल सलमान से करें तो अच्छा होगा. मुझे इस बारे में नहीं मालूम. हां प्रियंका फिल्म भारत का पार्ट अब नहीं है."