scorecardresearch
 
Advertisement

तनुश्री ने सनातन संस्था के वकील को सुनाई खरी-खरी

तनुश्री ने सनातन संस्था के वकील को सुनाई खरी-खरी

तनुश्री दत्ता ने आज तक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में भारत में जोर-शोर से चल रहे MeToo मूवमेंट पर बातचीत की. भारत में इस मूवमेंट को शुरू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री ने राजदीप सरदेसाई से बातचीत में कहा कि उन्होंने साल 2008 में भी इस मुद्दे पर बात की थी और तब भी यह मीडिया की सुर्खियों में रहा था. हालांकि आज सोशल मीडिया के चलते इसे ज्यादा महत्व मिला है.कार्यक्रम में जब सनातन संस्था के वकील नवीन चौमाल ने तनुश्री से पूछा कि क्या ये साजिश नहीं है कि साल 2008 में घटना के बाद आप खामोश रहीं और अब अचानक से सभी ऐसे सामने आ गए हैं जैसे किसी सेना के किसी कमांडर ने आदेश दे दिया हो? जवाब में तनुश्री ने कहा, "मुझे लगता है कि इन सज्जन के पास जानकारी नहीं है."

Tanushree Dutta attend AajTak Mumbai Manthan 2018 on October 23.

Advertisement
Advertisement