scorecardresearch
 
Advertisement

कानूनी पचड़े में फंसी जॉन की फिल्म, मुहर्रम सीन पर विवाद

कानूनी पचड़े में फंसी जॉन की फिल्म, मुहर्रम सीन पर विवाद

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' कानूनी पचड़े में फंस गई है. हैदराबाद में शिया कम्यूनिटी ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी माइनॉरिटी फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अली जाफरी का आरोप, मुहर्रम को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है, ट्रेलर में मुहर्रम का एक सीन दिखाया गया है. जिसमें जॉन मातम के बीच मर्डर करते हैं. इस सीन ने भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. जाफरी ने CBFC की लोकल ब्रांच से अपील की है कि वे उनकी शिकायत को मुंबई के ऑफिस में ट्रांसफर करें. वे चाहते हैं फिल्म से ये सीन हटाया जाए. वरना वे विरोध प्रदर्शन करेंगे और फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी मुख्य रोल में हैं. जॉन एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं. डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी हैं.

Advertisement
Advertisement