scorecardresearch
 
Advertisement

परमाणु से जॉन को मिली बड़ी कामयाबी, क्या तोड़ेंगे पुराना रिकॉर्ड?

परमाणु से जॉन को मिली बड़ी कामयाबी, क्या तोड़ेंगे पुराना रिकॉर्ड?

जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने 3 हफ्तों में 58.86 करोड़ का बिजनेस किया है. जॉन अब्राहम को कई साल बाद कामयाबी मिली है. इससे पहले ऐसा कमाल उनकी फिल्म ढिशूम ने किया था. ढिशूम ने 70 करोड़ रु. का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. देखना होगा कि परमाणु, ढिशूम का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. परमाणु IPL फिनाले के वक्त रिलीज हुई थी. जिसकी वजह से फिल्म फर्स्ट डे खास बिजनेस नहीं कर सकी. लोगों ने परमाणु के बॉक्स ऑफिस पर चलने पर संदेह भी जताया. फिल्म की ज्यादा पब्लिसिटी भी नहीं की गई थी. कई कारण थे जिनके चलते परमाणु के बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाने की संभावनाएं थीं. लेकिन फिल्म परमाणु को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला. फिर फिल्म के बिजनेस का ग्राफ ऊपर होता गया.

Advertisement
Advertisement