मध्य प्रदेश के दामोह के एक गांव में बोरवेल से निकलते पानी में माचिस की तीली लगते ही आग जलने लगी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बोरवेल को बंद कर दिया. संभावना जताई जा रही है कि इस इलाके में प्राकृतिक गैस की वजह से पानी में आग लगी.