scorecardresearch
 
Advertisement

रियल हैं रेस-3 के एक्शन सीन्स, महंगी गाड़ियां हुई हैं बर्बाद

रियल हैं रेस-3 के एक्शन सीन्स, महंगी गाड़ियां हुई हैं बर्बाद

पावर पैक्ड एक्शन सीन्स और सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर सलमान की फिल्म रेस-3 15 जून को रिलीज हो रही है. डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने एक्शन सीन्स के लिए रियल गाड़ियों का इस्तेमाल होने का खुलासा किया है. रेमो ने कहा, "रोहित शेट्टी का बजट अच्छा होता था. उनके गानों में गाड़ियां उड़ती थीं. मुझे गाड़ियों, बाइक्स का बहुत शौक है. पैसा कमाया तो खरीद भी लिया. रेस 3 में हमने रियल गाड़ियां उड़ाई हैं. बहुत महंगी-महंगी गाड़ियां उड़ाई हैं.'' रेमो कहते हैं, ''रेस-3 में फरारी, BMW उड़ाई हैं. कुछ भी VFX नहीं है." सीन्स को रियल बनाने की बड़ी वजह फ्लाइंग जट का फ्लॉप होना भी था. रेमो ने कहा, "बजट काफी कम था, गलतियां सबसे होती हैं, VFX का काम सही नहीं था. इसलिए रेस-3 में हमने बहुत कुछ रियल रखा है." रेस-3 में सलमान बाइक स्टंट, स्काई डाइविंग के साथ हाथों से मिसाइल फायर करते नजर आएंगे. रेस-3 का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है.

Advertisement
Advertisement