scorecardresearch
 
Advertisement

कान्स 2018: ट्रांसपेरेंट गाउन में कंगना, ऐसा है दीपिका-मल्लिका का लुक

कान्स 2018: ट्रांसपेरेंट गाउन में कंगना, ऐसा है दीपिका-मल्लिका का लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 8-19 मई तक चलेगा. 10 मई को कान्स के रेड कारपेट पर 4 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वॉक किया.कंगना रनौत ने जुहैर मुराद का डिजाइनर लाइट ग्रे कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना. वे बिना किसी ज्वैलरी के न्यूड मेकअप में दिखीं. दीपिका ने व्हाइट ट्रांसपेरेंट कैप गाउन पहना था. उन्होंने इस लुक को सिल्वर ईयरिंग्स और न्यूड लिप कलर के साथ मैच किया. मल्लिका शेरावत डिजाइनर टोनी वार्ड के गाउन में दिखीं. आउटफिट को उन्होंने ईयरिंग्स के साथ स्टाइल किया. मल्लिका ने यूनीक lavender कलर के गाउन में सिंपल हेयस्टाइलिंग रखी. हुमा कुरैशी ने इवेंट में गाउन नहीं बल्कि लाइट ब्राउन एंड सिल्वर मिरर वर्क का पैंटसूट पहना. हुमा के पैंटसूट को निखिल थांपी ने डिजाइन किया था. हुमा ने आउटफिट को सिल्वर नेकलेस से मैच किया.

Advertisement
Advertisement