क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 10वें सीजन की शुरुआत 3 सितंबर से होने जा रही है. हाल ही में केबीसी के नए सीजन की शुरुआत से पहले अमिताभ ने शो के नए सेट पर मीडिया से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अमिताभ बच्चन ने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. इनमें से एक सवाल ये रहा कि बिग बी अपनी पोती आराध्या के साथ केबीसी खेलना चाहते हैं या नहीं? जवाब में अमिताभ ने कहा- "मुझे अब तक मौका नहीं मिला. वैसे ये आइडिया अच्छा है. आराध्या ये जानती है कि केबीसी नाम का एक शो है. उसे इस शो का म्यूजिक बहुत पसंद है."
Amitabh Bachchan want to play Kaun Banega Crorepati with Aaradhya