आलिया भट्ट अपनी फिल्म राजी के कारण इन दिनों चर्चा में हैं. वे इस फिल्म में जासूस की भूमिका निभा रही हैं. यह जासूस पाकिस्तानी शख्स से शादी कर भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी करती है. फिल्म के प्रमोशन और सॉन्ग लॉन्च के लिए सोमवार को आलिया आजतक के स्टूडियो में पहुंची. इस दौरान आलिया, मेघना गुलजार और विक्की कौशल ने फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की. आलिया इस फिल्म में पहली बार अपनी मां के साथ काम कर रही हैं. मां के साथ काम के अनुभव के बारे में आलिया ने जवाब दिया कि मां के साथ बहुत इमोशनल रिश्ता है. फिल्म में भी वो मेरी मां का किरदार अदा कर रही हैं. ऐसे में इमोशनल सीन के दौरान हम दोनों रियल में रोते ही रहे.