बॉलीवुड का वन मैन आर्मी बन गया है ये खिलाड़ी. जिसने अपने किरदार के साथ जोखिम उठाए हैं और पर्दे पर सामाजिक संदेश देने के साथ दिखाई है हीरोगिरी. आज वो उस कतार में हैं जिनका नाम सुपरहिट हीरो की टॉप लिस्ट में हैं. एक बार फिर ये सितारा लेकर आ रहा है गोल्ड, जो खुद बॉलीवुड फिल्मों का गोल्डन हीरो बन चुका है.