कभी व्यवस्था का सताया हुआ एंग्री यंग मैन तो कभी अपने ही बच्चों का दुत्कारा हुआ बूढ़ा बाप, ऐसे ही न जाने कितने किरदार अमिताभ बच्चन ने सिनेमा के पर्दे पर जीवंत किए, लेकिन अपार सफलता के बावजूद न तो वे कभी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को भूले न उनकी मधुशाला को...