अमिताभ बाहर आए, लोगों से मिले लेकिन तब उनके चाहने वालों का दिल नहीं भरा. शायद अमिताभ को भी अपनी खुशी लोगों के साथ बांटनी थी. इसके बाद तो जलसा के बाहर ही अमिताभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और खुद के बारे में, परिवार के बारे में और फिल्मों के बारे में लंबी बात की.