जी टीवी के सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे शुभ्रा अब अपने पर आ गई है और वो हर मुमकिन कोशिश कर रही है समायरा को सबक सिखाने की. शुभ्रा समायरा के घर पहुंची है और वो कुलदीप-समायरा के डिनर डेट पर जाने के प्लान को चौपट कर देती है. इस बार तो कुलदीप भी शुभ्रा का साथ दे रहा है कि कैसे समायरा से पीछा छुड़ाया जाय. इन सब के बीच समायरा की नौकरानी फिरकी भी उसे बोलते हुए नजर आती है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि शुभ्रा और समायरा की कोर्ट की लडा़ई किस पर भारी पड़ती है? इस Video में देखिए इस पूरे ड्रामे की झलक.