scorecardresearch
 
Advertisement

लड़ते-लड़ते करीब आए चाहत और नील, रोमांस में बदला गुस्सा, देखें Qurbaan Hua की झलक

लड़ते-लड़ते करीब आए चाहत और नील, रोमांस में बदला गुस्सा, देखें Qurbaan Hua की झलक

ज़ी टीवी सीरियल 'कुर्बान हुआ' (Qurbaan Hua) दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. बता दें कि इस शो की कहानी नील और चाहत के इर्द-गिर्द घूमती है. आप इस एपिसोड में देखेंगे कि चाहत ने हाथ में चाकू लेकर नील को धमकी दे रही है कि तुम मेरे नजदीक नहीं आओ, लेकिन नील भी रुकने वाला नहीं है. वो चाहत को पकड़ लेता है और उसे चाकू चलाने का तरीका बताने लगता है. आपको बता दें कि नील ये सब कुछ चाहत के प्यार के लिए कर रहा है और कहीं ना कहीं वो इसमें कामयाब होता नजर आ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 'कुर्बान हुआ'.

Advertisement
Advertisement