ज़्यादातर भगवान का किरदार निभाने वाले टीवी के पोपुलर एक्टर सौरभ राज जैन अब खतरों का खेल खेलते नज़र आयेंगे. आजतक से Exclusive बातचीत में सौरभ राज जैन ने शो के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं शो के लिए बहुत ही ज्यादा Excited हूं और ये एक ऐसा शो है जिसका मैं हमेशा से हिस्सा होना चाहता था. जब भी पहले खतरों के खिलाड़ी में जाने का मौका आया तो मैं दूसरे कमिटमेंट के चलते ऑफर एक्सेप्ट नहीं कर पाया था. लेकिन फाइनली इस बार मैंने शो को हां कहा और मुझे स्टंट्स करना भी बेहद पसंद है." सौरभ राज जैन ने आगे कहा कि शो में कोई भी स्टंट आसान नहीं था, लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया है, मुझे फियर फंदा भी मिला है लेकिन मज़ा आया और बाकि आपको शो देखने पर समझ आएगा. वीडियो में जाने सौरभ राज जैन का खतरों से खेलने का एक्स्पेरिंस. देखें वीडियो.