रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 11 बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है. खतरों के खिलाड़ी के कई प्रोमो आ गए हैं और इससे साफ है कि फैन्स को एंटरटेन करने के लिए कंटेस्टेंट तैयार हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 में आपके चहेते सितारे खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे. ऐसे में आजतक से टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने खास बात की. बातचीत में अर्जुन बिजलानी ने अपने डर और एक्सपीरियंस के बारे में बताया. अर्जुन ने कहा कि वह अपने बेटे के सामने ऐसा हीरो बनाना चाहते है, जो हार नहीं मानता. इसलिए उन्होंने स्टंट्स में अपना सौ प्रतिशत दिया. इस बारे में बताते हुए अर्जुन ने कहा, 'मैंने शो पर भी ये कहा है कि मैं मेरे बेटे को हीरो बनाना चाहता था. इसलिए मैंने सारे स्टंट दिलेरी से किए. देखें वीडियो.