टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नायरा और कार्तिक के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. इन दूरियों की वजह कार्तिक का उठाया कदम है. लेकिन यह बात इतनी आगे तक पहुंच जाती है कि नायरा बहुत जल्द कार्तिक को तलाक तक दे सकती है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में नायरा और कार्तिक के बीच आई दूरियां एक नई लवस्टोरी को दिखाने जा रही हैं.
दरअसल, दोनों के बीच इस कहानी की शुरुआत हुई थी, जब नायरा प्रेग्नेंट थी, उसी वक्त कार्तिक की बहन कीर्ति भी प्रेग्नेंट थी. लेकिन एक हादसे में दोनों अस्पताल में एडमिट हो जाते हैं. इस दौरान नायरा का बच्चा मर जाता है और कीर्ति बच्चे को जन्म देने के बाद कोमा में चली जाती है. सीरियल के इस टर्न में कार्तिक एक बड़ा कदम उठाता है. वो कोमा में गई अपनी बहन कीर्ति का बच्चा नायरा को दे देता है. बच्चा बदले जाने की खबर जब कीर्ति के पति और नायरा के भाई नक्ष को लगती है तो वो नायरा को कार्तिक से सारे रिश्ते तोड़ने को कहता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शो में नक्ष और कार्तिक के बीच आई खटास दिखाई जा रही है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक नायरा और कार्तिक के रिश्ते में इसका असर आता है. लेकिन
इस बीच नायरा का एक्सीडेंट हो जाता है और वो अपनी याददाश्त खो बैठती है. अब आने वाले एपिसोड में कार्तिक एक बार फिर नायरा को पाने की कोशिश में लग जाएगा. दोनों के बीच की लव स्टोरी दर्शकों को एक बार फिर नजर आएगी.