scorecardresearch
 

ये रिश्ता के 'नैतिक' करण मेहरा का OTT डेब्यू, सीरीज में निभाएंगे डबल रोल

करण ने कहा, "अभी तक OTT पर मैंने कुछ नहीं किया है और ये इस प्लेटफार्म पर मेरा डेब्यू है. बहुत समय से बातें चल रहीं थी लेकिन अब जाके OTT पर कदम रखा है. टीवी तो बहुत हो गया है अब OTT की बारी."

Advertisement
X
करण मेहरा
करण मेहरा

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता के नैतिक यानि एक्टर करण मेहरा जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे. ये उनकी पहली वेब सीरीज होगी जिसमें करण डबल रोल में नजर आएंगे. डेली सोप हो या रियलिटी शोज, करण हमेशा ही ऑडियंस का दिल जीतते रहे हैं. बीते दिनों रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो 'तेरा मासूम चेहरा' भी काफी चर्चा में बना हुआ है.

टीवी और कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने के बाद अब पहली बार OTT प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट में करण को देखने के लिए उनके फैन्स बेताब हैं. अपने OTT डेब्यू के बारे में करण ने कहा, "यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है. कॉमेडी ऑफ एरर्स है और इस वेब सीरीज में मेरा डबल रोल है. जिसमें मैं पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल प्ले कर रहा हूं. मेरे लिए ये करना काफी अलग है क्योंकि ऐसा कुछ हटके मुझे बहुत समय से करना था, तो मुझे काफी मजा आया."

देखें: आजतक LIVE TV 

करण ने कहा, "अभी तक OTT पर मैंने कुछ नहीं किया है और ये इस प्लेटफार्म पर मेरा डेब्यू है. बहुत समय से बातें चल रहीं थी लेकिन अब जाके OTT पर कदम रखा है. टीवी तो बहुत हो गया है अब OTT की बारी." इसके अलावा हम आपको बता दें की करण मेहरा एक पंजाबी सीरियल "मवान ठंडियां छावां" में व्यस्त हैं.

Advertisement

जब भी सीरियल की शूटिंग होती है तो इस प्रोजेक्ट के लिए वो मुंबई से चंडीगढ़ ट्रेवल करतें है. क्योंकि सीरियल का सेट चंडीगढ़ में है और इसके साथ-साथ वो OTT वेब सीरीज भी कर रहें है जिसका नाम अब तक करण ने रिवील नहीं किया है. बस किरदार के बारे में थोड़ी जानकारी दी है लेकिन ये तय है कि अब करण OTT की ओर रुख कर रहे है जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement