scorecardresearch
 

कौन हैं 'टीवी के खलनायक' Chetan Hansraj? कंगना रनौत की जेल में मचाएंगे तांडव!

टीवी के विलेन कहे जाने वाले चेतन हंसराज ने टीवी और फिल्मों के बाद ओटीटी पर भी एंट्री कर ली है. चेतन कंगना रनौत के नए कैदी बने हैं. शो में भी उन्होंने विलेन का चार्ज लेकर एंट्री की है. अब देखना होगा कि कंगना की जेल के अत्याचारी खेल में चेतन क्या धमाल मचाते हैं.

Advertisement
X
चेतन हंसराज
चेतन हंसराज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं चेतन
  • लॉक अप में होगा चेतन का दंगल?

'टीवी के खलनायक' चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. टीवी शोज में विलेन बनकर हीरो की नींद उड़ाने वाले चेतन पर अब बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत अत्याचार करती हुई दिखाई देंगी, क्योंकि चेतन कंगना के लॉक अप (Lock Upp) के नए कैदी बन चुके हैं. 

कौन हैं चेतन हंसराज?
चेतन एक फेमस टीवी एक्टर हैं. चेतन ने स्क्रीन पर ज्यादातर खलनायक यानी विलेन के किरदार निभाए हैं. चेतन इतने शोज में विलेन बन चुके हैं कि अब उन्हें टीवी का विलेन ही कहा जाता है. 

चेतन हंसराज ने अपने करियर की शुरुआत बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में युवा बलराम का किरदार निभाकर की थी. इसके बाद वो ‘कुसुम’, ‘कहानी घर घर की’, 'जोधा अकबर', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कैसा ये प्यार है' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. टीवी सीरियल्स के अलावा चेतन कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. चेतन ने एन्थनी कौन है, डॉन, बॉडीगार्ड, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई समेत कई फिल्मों में काम करके खास पहचान बनाई है. 

Kangana Ranaut के कैदी बने 'टीवी के विलेन' Chetan Hansraj, लॉक अप में बढ़ाएंगे कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें? 

Advertisement
चेतन हंसराज

चेतन श्वेता शेट्टी की पॉप एल्बम सॉन्ग 'दीवाने तो दीवाने हैं' में भी दिखाई दे चुके हैं. कई रियलिटी  शोज भी चेतन की लिस्ट में शामिल हैं. चेतन ने अपनी करियर में हर प्लेटफॉर्म पर अपना लक आजमाया है. हालांकि, उन्हें टीवी शोज में विलेन के रूम में खास पहचान मिली है. चेतन फिल्मों और टीवी शोज के बाद अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. 

लॉक अप में भौकाल मचाएंगे चेतन?

एकता कपूर संग चेतन का रिश्ता काफी पुराना है. वे उनके कई हिट शोज में हिट परफॉर्मेंस दे चुके हैं. अब चेतन एक बार फिर एकता कपूर के शो लॉक का हिस्सा बने हैं. टीवी के खलनायक चेतन लॉक अप में अत्याचारी खेल खेलते हुए किस तरह से बाकी कैदियों की जिंदगी में तांडव मचाएंगे, ये देखना अपने आप में ही खास होगा. 

चेतन को दर्शकों ने अभी तक स्क्रीन पर विलेन बनकर लोगों की नींदें उड़ाते हुए देखा है. लेकिन अब लॉक अप में चेतन खुद रियल लाइफ हीरो बनते हैं या गेम शो में भौकाल मचाकर अपने विलेन की इमेज को बरकरार रखेंगे, ये देखना भी दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement