कोरोना वायरस की सेकंड वेव के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. मुंबई में भी कड़ी पाबंदियां लगी हैं. ऐसे में टीवी शोज की शूटिंग के लिए सभी महाराष्ट्र से बाहर गोवा, गुजरात, जयपुर, आगरा जैसी जगहों पर शूट कर रहे हैं. इसी कारण से शो की पूरी स्टारकास्ट को दिखा पाना भी मुश्किल है. सीनियर सीटिजन्स भी शो को ज्वॉइन नहीं कर पा रहे हैं और इसी कारण से वो बिना काम के बैठे हैं.
क्या बोले अंजान श्रीवास्तव?
अब वागले की दुनिया के 72 साल के एक्टर अंजान श्रीवास्तव ने इस पर रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''मैंने मेरी पूरी जिंदगी एक्टिंग की है. और अब मैं ये नहीं कर सकता तो क्या करूं? हम जब तक जिंदा हैं तब तक काम करना चाहते हैं. जो भी काम करना चाहता है उसे काम करने के लिए परमिशन दे देनी चाहिए. अगर हम एक्ट नहीं करेंगे, तो हम बिना कोविड के भी मर जाएंगे. कुछ एक्टर्स पैसे के लिए काम करते हैं तो कुछ क्राफ्ट के लिए. मैं सेट पर जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. जब सरकार हमें परमिशन देगी काम के लिए और लॉकडाउन खत्म होगा तो मैं काम करना चाहूंगा.''
महिला ने मिलिंद सोमन संग मांगी सेल्फी, तो एक्टर बोले- पहले 10 पुशअप्स करिए
अंजान नहीं इंडस्ट्री के कई ऐसे सीनियर एक्टर हैं जो शूट्स को मिस कर रहे हैं. अनुपम श्याम, भारती अचरेकर, स्वाति चिटनिस, घनश्याम नायक, अरविंद वैद्य जैसे कई स्टार्स शूट नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं हाल ही में खबरें आई थीं कि घनश्याम नायक फाइनेंशियल क्राइसिस झेल रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने इन खबरों को अफवाह बताया.
ग्रैमी अवॉर्ड जीतना है आदित्त्य नारायण का सपना, बोले- ऑस्कर नहीं चाहिए
वागले की दुनिया की बात करें तो इस शो में सुमित राघवान, चिनमयी, मुकेश चौधरी, अमित सोनी जैसे स्टार्स हैं.