scorecardresearch
 

Naagin 6: सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में कैसा होगा Urvashi Dholakia का किरदार? एक्ट्रेस ने दी डिटेल

उर्वशी के लिए एकता और बालाजी संग काम करना घर वापसी जैसा अनुभव रहा है. उर्वशी कहती हैं कि मेरे लिए बालाजी घर जैसा है. एकता और बालाजी टीम के साथ मेरा कार्मिक और कॉस्मिक कनेक्शन रहा है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्वशी कर रहीं लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी
  • एकता संग रहा है पुराना रिश्ता
  • 'नागिन 6' में होगा अहम किरदार

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया टीवी पर अपनी वापसी दर्ज कराने वाली हैं. एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' से वह लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटेंगी. शो 12 फरवरी को ऑनएयर होगा. इस शो में उर्वशी एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. आखिरी बार उर्वशी को 'चंद्रकांताः एक मायावी प्रेम गाथा' में देखा गया था. यह एक फिक्शनल शो था. लंबे समय बाद उर्वशी टीवी पर वापसी कर रही हैं. हाल ही में इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी इस वापसी और 'नागिन 6' में निभाए जाने वाले किरदार के बारे में खुलकर बताया. 

उर्वशी ने बताई कई अहम बातें
उर्वशी ने कहा, "मेरे लिए हमेशा से ही फिक्शन में वापसी करना अच्छा रहा है. खासकर सही शो में अपनी वापसी दर्ज कराना. जब मुझे नागिन ऑफर हुआ तो मैं इसके लिए तैयार हो गई, क्योंकि आज के समय में नागिन एक बहुत बड़ा सुपरनैचुरल फ्रैंचाइजी शो है जो टीवी पर चल रहा है. अगर एकता ने मुझे इस रोल के लिए चुना है तो उनके दिमाग में मेरे लिए कुछ जरूरी और सही निर्णय होंगे जो मुझे करियर में फायदा ही देंगे."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

उर्वशी के लिए एकता और बालाजी संग काम करना घर वापसी जैसा अनुभव रहा है. उर्वशी कहती हैं कि मेरे लिए बालाजी घर जैसा है. एकता और बालाजी टीम के साथ मेरा कार्मिक और कॉस्मिक कनेक्शन रहा है. हम सभी एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं और मुझे एक बार फिर इन्हीं लोगों संग काम कर बहुत अच्छा अनुभव होने वाला है. हम लोगों का कनेक्शन इतना मजबूत है कि शुरुआत में 'नागिन 6' में मेरा किरदार पूरी तरह से ड्रॉ नहीं किया गया था, लेकिन मुझे एकता और उनकी टीम में विश्वास रहा. उन्होंने मेरा किरदार एकदम निखार दिया है. काफी मजबूत रोल में मैं नजर आऊंगी.

Advertisement

तलाक के 25 साल बाद उर्वशी ढोलकिया की दूसरी शादी कराना चाहते हैं बेटे, एक्ट्रेस ने बताया

अपने किरदार पर बात करते हुए उर्वशी ने कहा, "यह किरदार बेहद रंगीन और शानदार होने वाला है. मिनिस्टर की पत्नी का मुझे रोल मिला है, जिसके पास क्लास, पैसा, टेस्ट और सबकुछ होता है. उसकी एक बेटी होती है. अभी मैं सिर्फ अपने किरदार के बारे में इतना ही बता सकती हूं. बाकी की चीजें जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा."

 

Advertisement
Advertisement