scorecardresearch
 

देसी छोरी बनकर रियलिटी शो में राज करेंगी TV की ये बहुरानियां, ग्लैमर से करेंगी तौबा

टीवी पर नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' शुरू होने वाला है. इस शो में गांव के कल्चर को एक्सपलोर किया जाएगा. कई एक्ट्रेसेज के नामों की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इनमें टीवी इंडस्टी की ग्लैमरस और खूबसूरत हसीनाओं में शुमार अनीता हसनंदानी शामिल हैं. शो को रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे. 

Advertisement
X
'छोरियां चली गांव' में अनीता हसनंदानी की एंट्री  (Photo: instagram @anitahassanandani/aishwarya_khare)
'छोरियां चली गांव' में अनीता हसनंदानी की एंट्री (Photo: instagram @anitahassanandani/aishwarya_khare)

अभी तक आपने बिग बॉस, कौन बनेगा करोड़पति या फिर कई सिंगिंग-डांसिंग और डेटिंग रियलिटी शोज देखे होंगे... लेकिन जीटीवी एक ऐसा शो लेकर आ रहा है, जो रियलिटी शोज की दुनिया में सबको मात देने का दम रखता है. जल्द चैनल पर गांव की थीम पर बेस्ड शो टेलीकास्ट होगा, जिसका नाम है 'छोरियां चली गांव'. ये शो जबसे अनाउंस हुआ है अपनी यूनीक थीम की वजह से चर्चा में है. 

हसीनाओं का दिखेगा देसी अंदाज
ये रियलिटी शो इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि यहां टीवी की कई बड़ी एक्ट्रेसेज अपना देसी अंदाज दिखाने वाली हैं. शहरी तौर तरीकों और ग्लैमर को छोड़ गांव के देसी अंदाज में ढलकर सर्वाइव करेंगी. इस शो में गांव के कल्चर को एक्सपलोर किया जाएगा. शहरी छोरियां चूल्हे पर खाना बनाएंगी, मीलों पैदल चलकर पानी भरेंगी. गांव के देसी लोगों संग उन्हें बॉन्ड बनाना होगा. गाय-भैंस को संभालेंगी. मिट्टी के घर में रहेंगी. शो में बिना किसी गैजेट लग्जरी के रहेंगी. इस थीम ने ऑडियंस को एक्साइटेड कर दिया है. शहरी छोरियों को शो में कल्चरल शॉक लगने वाला है.

कौन हैं कंफर्म कंटेस्टेंट?
कई एक्ट्रेसेज के नामों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. इनमें टीवी इंडस्टी की मोस्ट ग्लैमरस और खूबसूरत हसीनाओं में शुमार अनीता हसनंदानी शामिल हैं. उनके अलावा ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, सुरभि-समृद्धि (चिंकी-मिंकी) भी शो का हिस्सा होंगी. शो को रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे. 

Advertisement

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी ने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है. उन्हें टीवी की ग्लैमरस वैम्प कहा जाता है. अनीता ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन 3, काव्यांजलि, ये है मोहब्बतें में काम किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

ऐश्वर्या खरे

देश की चहेती और टीवी की संस्कारी बहुओं में शुमार ऐश्वर्या खरे शो का हिस्सा होंगी. उन्हें टीवी शो भाग्य लक्ष्मी से फेम मिला है. ये रियलिटी शो ऐश्वर्या का पहला रियलिटी शो होने वाला है. इसलिए भी फैंस उनकी जर्नी को लेकर एक्साइटेड हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

रमीत संधु

दुबई की डीवा और मॉडल रमीत संधु अपनी हाई फाई लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अब ग्लैमरस इमेज को छोड़ उन्हें गांव की देसी लाइफ जीनी होगी. रमीत सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस भी हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

सुरभि और समृद्धि

जुड़वां बहनें सुरभि और समृद्धि (चिंकी-मिंकी) भी अपना देसी स्वैग शो में दिखाएंगी. इस शो के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की झूठी खबर फैलाई थी. बाद में चिंकी-मिंकी ने खुलासा किया कि सेपरेशन पोस्ट उन्होंने रियलिटी शो छोरियां चली गांव के लिए किया था. वे शो में मिलकर नहीं, बल्कि अलग-अलग खेलेंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement