Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस के खास दोस्त और को-एक्टर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. शीजान अगले 4 दिनों तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे. मुंबई के वसई कोर्ट ने शीजान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है.
पुलिस हिरासत में शीजान खान
तुनिशा शर्मा के फांसी लगाने के बाद से पुलिस ने शीजान खान पर शिकंजा कसा हुआ है. शीजान पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. रविवार को शीजान खान को मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान से 4 दिनों तक पुलिस कस्टडी में तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में पूछताछ की जाएगी.
TV actor Tunisha Sharma death case: Tunisha Sharma's co-star & accused Sheezan Khan sent to 4-day police custody by Vasai court in Mumbai. pic.twitter.com/0y55NcQ2LC
— ANI (@ANI) December 25, 2022
शीजान के वकील ने दिया ये बयान
शीजान खान के वकील ने कहा- शीजान खान को 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है. उन पर आरोप लगाए गए है. अभी और जांच की जानी बाकी है.
Mumbai: Sheezan Khan has been sent to custody for 4 days. Police don't have any evidence as yet. Allegations are put against him. Further probe is yet to be conducted: Sheezan Khan's advocate pic.twitter.com/eOmqftntjn
— ANI (@ANI) December 25, 2022
तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान से परेशान होकर ही तुनिशा ने आत्महत्या का कदम उठाया. तुनिशा की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया है.
सामने आई FIR
तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस की FIR कॉपी भी सामने आ गई है. FIR कॉपी के जरिए एक्ट्रेस के सुसाइड केस में बड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. FIR कॉपी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन 15 दिन पहले शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था. शीजान के रिश्ता तोड़ने पर तुनिशा तनाव में रहने लगी थीं, वो काफी परेशान थीं.
पुलिस की शुरूआती रिपोर्ट में दर्ज है कि शीजान संग रिश्ता टूटने से परेशान होकर ही तुनिशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. अब देखने वाली बात होगी तुनिशा शर्मा के सुसाइड के केस में कौन सी जानकारी सामने आती है.