scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Death: तुनिशा के दोस्त शीजान खान से होगी पूछताछ, कोर्ट ने चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

तुनिशा शर्मा के फांसी लगाने के बाद से पुलिस ने शीजान खान पर शिकंजा कसा हुआ है. उनपर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. शीजान पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. रविवार को शीजान खान को मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा और शीजान खान
तुनिशा शर्मा और शीजान खान

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस के खास दोस्त और को-एक्टर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. शीजान अगले 4 दिनों तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे. मुंबई के वसई कोर्ट ने शीजान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है. 

पुलिस हिरासत में शीजान खान
तुनिशा शर्मा के फांसी लगाने के बाद से पुलिस ने शीजान खान पर शिकंजा कसा हुआ है. शीजान पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. रविवार को शीजान खान को मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान से 4 दिनों तक पुलिस कस्टडी में तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में पूछताछ की जाएगी. 

 

 

शीजान के वकील ने दिया ये बयान
शीजान खान के वकील ने कहा- शीजान खान को 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है. उन पर आरोप लगाए गए है. अभी और जांच की जानी बाकी है. 

 

 

तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान से परेशान होकर ही तुनिशा ने आत्महत्या का कदम उठाया. तुनिशा की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया है. 

Advertisement

सामने आई FIR

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस की FIR कॉपी भी सामने आ गई है. FIR कॉपी के जरिए एक्ट्रेस के सुसाइड केस में बड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. FIR कॉपी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा अपने को-एक्टर शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन 15 दिन पहले शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था. शीजान के रिश्ता तोड़ने पर तुनिशा तनाव में रहने लगी थीं, वो काफी परेशान थीं.

पुलिस की शुरूआती रिपोर्ट में दर्ज है कि शीजान संग रिश्ता टूटने से परेशान होकर ही तुनिशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. अब देखने वाली बात होगी तुनिशा शर्मा के सुसाइड के केस में कौन सी जानकारी सामने आती है.

 

Advertisement
Advertisement